Bluehost Hosting Review in Hindi 2023. क्या Bluehost की होस्टिंग आपके लिए सही है?

ऑनलाइन की दुनिया में काम करने वाले किसी भी शक्स की दो प्राथमिकता होती है पहला niche के अनुरूप domain और एक अच्छा hosting provider, और एसे में BlueHost का नाम प्रमुखता से आता हैं इसकी एक वजह यह भी है की blogging की दुनिया में WordPress बेस्ट CMS हे, Bluehost भी WordPress द्वारा Recommended Web Hosting Provider हैं।

wordpress
  • Key Features:
    • WordPress Recommended
    • Free Domain Name
    • Free SSL Certificate
    • 99.9% Uptime Commitment
    • Affordable Price for all

BlueHost अपनी बेहतरीन सर्विस के कारण हमेशा से ही Bloggers, Website Owners की पहली पसंद रहा हैं।

क्या BlueHost आपकी New Website के लिय एक Best Web Hosting Company हैं?
क्या आप BlueHost Web Hosting को अपने New Online Business, New Website और Blog का आधार बना सकते हैं?

आज के इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब विस्त्रत रूप से देने का प्रयास किया है । इसे पढने के बाद आप खुद निर्णय कर पायेंगे कि BlueHost का चुनाव आपके लिए क्यों सही हे और Budget Friendly Hosting Company हैं।

BlueHost Company के बारें में

Bluehost पर विस्त्रत आंकलन Detailed Review से पूर्व यह जान लेना अति आवश्यक होगा कि BlueHost Company का इतिहास क्या हैं।

BlueHost वर्ष 2003 में Matt Heaton और Danny Ashworth द्वारा स्थापित की गई कंपनी थी जिस पर क्रमशः Endurance International Group (EIG) Company द्वारा takeover कर लिया गया हैं। BluHost की Hosting के कंधो पर लगभग 2 मिलियन से भी ज्यादा Websites और Blog की जिम्मेदारी हैं।

WordPress हमेशां BlueHost की ही होस्टिंग को प्राथमिकता देता हैं क्योंकि वर्ष 2006 से यह वर्डप्रेस की Official Recommended Hosting Company बनी हुई हैं।

इसकी 24/7 Customer Support और सस्ते Hosting Plans की वजह से ही यह WordPress Users की यह पहली पसंद बनी हुई हैं। मार्किट में कई Hosting Companies मौजूद हैं जैसे कि A2Hosting और HostGator जो अपने Customers के लिए अच्छी Services और Hosting Plans प्रदान करती हैं लेकिन BlueHost इनसे कितनी अलग और सहीं हैं इसके क्या Pros और Cons हैं? चलियें इसके बारें में इस विस्तारपूर्वक Bluehost Hosting Review से जानते हैं।

BlueHost Review 2023 in Hindi

Performance

किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की Search Ranking में उसकी Hosting Performance का महत्वपूर्ण योगदान होता हैं और एक Site के लिए Performance के अंदर जो सबसे महत्वपूर्ण Term होती हैं वह हैं Site Loading Speed. अगर आपके साईट की Loading Speed कमजोर हैं , सही नहीं है , या काफी Slow हैं तो आपके साईट की Health के दिशा में यह एक गलत संकेत भेजता हैं।

इससे आपकी SEO ranking पर inverse इफ़ेक्ट पड़ेगा । Bluehost की Loading Speed लगभग 1.5 Sec. हैं जोकि देखा जाए तो काफी ज्यादा अच्छी हैं।

किसी भी website के लिए Uptime एक महत्वपूर्ण Term है इसका मतलब हैं कि आपकी साईट कभी भी Server Down की प्रॉब्लम को Face नहीं करेगी।

Support और Customer Services:

Support और Customer Services की तुलना से उसके समकक्ष कंपनी को जांचा जाता है क्योंकि खरीददारी के उपरांत सबसे ज्यादा आवश्यकता Support और Customer Services की ही होती है|
इसके अव्वल दर्जे की Support और Customer Services की वजह से नया Blogger भी अपने क्षेत्र में बाधामुक्त work कर सकता हैं। BlueHost में इस विभाग को उच्च कार्य श्रेणी का रखा गया है और इसीलिए BlueHost को Top Web Hosting Providers की सूची में शामिल किया गया हे| Bluehost के पास काफी पर्याप्त मात्रा में Knowlodege Based Articles, Step by Step Guides और Video Tutorials हैं जो किसी भी नए ब्लॉगर के लिए छोटे-मोटे Common issues को Fix करने में काफी Helpful हैं।

Bluehost 24/7 Support प्रदान करता है, इसकी Customer Care Team से आप कभी भी Live Chat या Phone पर संपर्क कर सकते हैं। जो आपकी किसी भी Technical समस्या को हल करने में आपकी 100% मदद करती हैं।

Bluehost Refund Policy

एक अच्छी Refund Policy का होना, किसी भी ब्रांड को Customers की नजरों में विश्वास जगाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। Bluehost अपने Customers के इसी विश्वास को मजबूत बनाने के लिए आपको 30 दिनों की Refund Policy Offer करता हैं। अगर आप Bluehost से कोई Hosting लेते हैं और लेने के बाद किसी वजह से आप इनकी Services से आप संतुष्ट नहीं हैं तो 30 दिनों के अंदर-अंदर Full Refund के लिए Claim कर सकते हैं।

यहाँ पर यह भी मालूम होना बहुत ही अवश्यक हैं कि Refund के लिए Claim करने के बाद Bluehost Refund करते समय आपसे लगभग 1200 रुपये का चार्ज काट लेता हैं जो होस्टिंग लेते समय दिए गए फ्री डोमेन नेम का एक वर्ष का चार्ज होता हैं। इसीलिए आप उस डोमेन नेम को किसी और होस्टिंग के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Easy To Use

Bluehost का Hosting interface किसी भी New Blogger के लिए समझना एकदम आसान हैं। आप जो भी CMS चाहें जैसे कि WordPress, Drupal और Joomla आदि को केवल 1-Click installation Feature के द्वारा Hosting में install कर सकते हैं।

इसके Control Panel (cPanel) को Use करना एकदम Easy हैं। आप Bluehost के Website Builder जैसे कि Weebly और Drupal का इस्तेमाल भी कर सकते हो जिससे आप केवल Drag & Drop Feature के द्वारा Template Customize कर सकते हैं।

Good Security Features

Security को ध्यान में रखते हुए भी Bluehost एक Good Hosting Option हैं। यह आपकी Website को Secure रखने के लिए कई Security Features प्रदान करता हैं। जैसे की इसके हर Hosting Plan के साथ आपको Free SSL Certificate मिलता हैं जिसे Google भी एक बहुत ही important Security और SEO Factor मानता हैं।

इसका Domain Privacy का Feature डोमेन को रजिस्टर करते समय दी गई अपनी पर्सनल इनफार्मेशन को हाईड करने में Help करता हैं। SiteLock सिक्यूरिटी फीचर आपकी वर्डप्रेस साईट को Malware Attack से सुरक्षित करता हैं।

आपकी साईट के Daily Backup के लिए CodeGuard जैसा Security Protection किसी भी हैकिंग जैसी Condition में साईट को फिर से लाइव करने के लिए एक अति उत्तम Feature हैं।

Bluehost Hosting Types

आप चाहें किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनाना चाहते हो Bluehost आपको हर प्रकार की Hosting Offer करती हैं जैसे कि Shared Hosting, WordPress Hosting, Cloud Hosting, VPS Hosting, WooCommerce Hosting, Dedicated Hosting आदि। अपनी और वेबसाइट की जरुरत के हिसाब से आप होस्टिंग का चुनाव कर सकते हो।

सभी Hosting Plans में आपको केवल 1-Click WordPress installation की शुविधा भी मिलती हैं जोकि किसी भी Non-Techie User के लिए बहुत ही Helpful Feature हैं। चलिए एक बार इसके सभी Hosting Plans के बारे में थोड़ा-सा और समझ लेते हैं:

Shared Hosting

किसी भी ऐसी Website या Blog को Host करने के लिए जो एकदम New हो और कम ट्रैफिक आता हो उसके लिए Shared Hosting एक उत्तम प्रकार की Hosting होती हैं। इस प्रकार की होस्टिंग में एक ही सर्वर पर काफी Sites host रहती हैं।

Cloud hosting

यह Shared Hosting से थोड़े Next Step की एक एडवांस Web Hosting होती हैं। यह आपकी साईट को शेयर्ड होस्टिंग से ज्यादा अच्छी लोडिंग स्पीड भी प्रदान करती हैं। क्लाउड होस्टिंग में आप Multiple Cloud Servers का इस्तेमाल कर सकते हो।

Multiple Cloud Servers का फायदा यह होता हैं कि अगर कभी आपकी साईट के सर्वर पर कोई Problem आ जाती हैं या फिर अचानक से काफी ज्यादा ट्रैफिक आने लगें तो साईट Automatically दूसरे सर्वर पर स्विच हो जाती हैं।

WordPress Hosting

इस प्रकार की होस्टिंग को विशेष तौर पर WordPress Websites के लिए तैयार किया जाता हैं। यह वर्डप्रेस को ही ध्यान में रखते हुए एक Fully Optimize WordPress Hosting होती हैं। इसका User Enterface भी एकदम आसान होता हैं। इस तरह की वेब होस्टिंग में आप बहुत ही आसानी से केवल 1-click में ही WordPress install कर सकते हो।

Woocommerce Hosting

यह होस्टिंग एक Online Business Store खोलने के लिए एकदम Perfect होती हैं। इसमें आपको एक Online Store वाली Website बनाने के लिए लगभग सभी शुरुआती Features मिल जाते हैं। वर्डप्रेस पर Online Store Create करने के लिए एक eCommerce Plugin भी आता हैं जो कैसा भी ऑनलाइन स्टोर खोलने के लिए एक बहुत ही उपयोगी WordPress eCommerce Plugin हैं।

VPS (Virtual Private Server) Hosting

यह एक Shared Hosting के Upgraded Plan की तरह हैं जिसमे आपको Shared Environment में ही Virtual Dedicated Resources की शुविधा प्रदान की जाती हैं। Shared Hosting में भी एक ही सर्वर पर काफी Sites Host रहती हैं और इसमें भी लेकिन इसमें सर्वर को अलग-अलग हिस्सों में बांट दिया जाता है और सर्वर के उस हिस्सें पर किसी और का कोई हक नहीं होता हैं। इसी वजह से आपकी site की Power, Loading Speed और Flexibility आदि काफी improve होती हैं।

Dedicated Server Hosting

यह सबसे Advance Level की Web Hosting होती हैं। इस प्रकार की होस्टिंग में पूरे सर्वर पर केवल एक ही Website Host रहती हैं। सर्वर के सभी Features केवल आपको ही मिलते हैं जिससे आपकी Site को Awesome Performance मिलती हैं। इसी वजह से इस तरह की होस्टिंग बाकी सभी होस्टिंग के मुकाबले थोड़ी मंहगी होती हैं।

BlueHost Web Hosting Plans

BlueHost के Hosting Plans सभी के Budget के हिसाब से एकदम सहीं, सस्तें और Affordable हैं। आप काफी Low Budget में अपनी वेबसाइट को Bluehost की Hosting पर Host कर सकते हो। इसकी Shared Hosting में चार तरह के Hosting Plans उपलब्ध हैं जोकि Pricing और Features के हिसाब से इस प्रकार हैं:

blueHost-pricing

Hosting Plans Summary

BASIC

इसका Basic और सबसे Low Pricing Plan आपको केवल एक ही Website को Host करने की अनुमति देता हैं। हांलाकि की इस प्लान में आप एक डोमेन के साथ उसके 25 Sub Domains को भी होस्ट कर सकते हो। इन सबके लिए आपको 50 GB तक की Storage Capacity मिलती हैं। आपको इस प्लान में 5 Parked Domain Add करने की शुविधा और Free SSL Certificate मिलता हैं।

PLUS

इसके इस प्लान में आप Unlimited Websites होस्ट कर सकते हैं और इसके साथ-साथ Websites Host करने के लिए आपको Unlimited SSD Storage की Capacity और Unmetered Bandwidth भी मिलती हैं। इसमें Free SSL Certificate, Unlimited Domains, Unlimited Sub Domains, Unlimited Parked Domains और Spam Experts जैसे फीचर भी मिलते हैं।

CHOICE PLUS

इस प्लान में भी वो सभी Features मिलते हैं जो इसके Plus plan में होते हैं लेकिन इसमें आपको Domain Privacy + Protection, Site Backup + CodeGuard Basic जैसी Features Extra मिलते हैं।

PRO

इस प्लान में भी आपको Plus और Plus Choice Plan के सभी Features मिलते हैं जैसे कि Host Unlimited Website, Unlimited SSD Storage, Unmetered Bandwidth, Unlimited Sub Domains और Unlimited Park Domains, Free SSL Certificate आदि। इस प्लान में आपको High Performance मिलती हैं जबकि और बाकी Plans में केवल Standard Performance ही हैं। आपके लिए अलग से एक Dedicated IP भी मिलती हैं।

आप इनमें से अपने बजट के अनुसार किसी भी Hosting Plan के साथ जा सकते हैं। वैसे अगर में अपने Suggestion की बात करूं तो मै आपको कोई भी New Blog Start करने के लिए Bluehost के Shared Hosting Plans में से इसके सबसे शुरुआती Basic Plan को ही चुनना Recommend करूंगा।

NOTE: Bluehost इन सभी Hosting Plans के साथ आपको पूरे एक साल के लिए एक Free Domain Name और SSL Certificate भी ऑफर करता हैं।

BlueHost Pros और Cons


कोई भी वेब होस्टिंग कंपनी हो ऐसा नहीं हो सकता कि वह हर Field में Best हो हर कंपनी के कुछ-न-कुछ Positive (Pros) और Negative (Cons) Points होते हैं। इसलिए Bluehost के बारें में इतने Positive Points जानने के बाद चलिए अब इसके कुछ Negative (Cons) Points पर भी नजर डाल लेते हैं ताकि आपको Bluehost के बारें में फैसला लेने में कोई परेशानी न हो।

Pros

  1. Pricing Plans: बाकी दूसरे सभी Top Hosting Providers से इसके Plans सस्ते हैं जो किसी भी New Blogger को एक नया Blog Start करने का लिए एक अच्छा Option हैं।
  2. Free Domain Name और SSL Certificate: इसके सभी होस्टिंग प्लान्स के साथ आपको पुरे एक साल के लिए डोमेन नेम बिल्कुल फ्री मिलता हैं और इसके साथ-साथ वेबसाइट की सिक्यूरिटी के लिए Free SSL Certificate भी सभी होस्टिंग प्लान्स के साथ हैं।
  3. Best Performances: Bluehost आपकी साईट को 99.99% तक का Uptime और Fast Loading Speed प्रदान करता हैं।

Cons

  1. High Renewal Rates: पहली बार होस्टिंग लेने पर जहाँ आपको काफी कम (199) खर्च करने पड़ते हैं वहीँ Renewal के समय आपको काफी High Charges (499) देने होते हैं।
  2. Domain Name Charges: वैसे तो होस्टिंग के साथ डोमेन नेम एक साल के लिए फ्री मिलता हैं लेकिन उसके बाद Renewal के लिए आपसे लगभग 1399 तक Charge किये जाते हैं।
  3. Site Migration: कुछ Web Hosting Providers होस्टिंग लेने पर आपकी पहले से Live Site को अपनी Hosting पर ट्रान्सफर करने के लिए Free Site Migration का Offer भी देतेहैं जोकि एक बहुत ही महत्वपूर्ण Feature हैं। उधाहरण के लिए A2Hosting.लेकिन Bluehost से Hosting लेने पर आपको इसके शुरूआती बजट 2 Plans में ऐसा Option नहीं मिलेगा। इसके लिए आपको इसके Higher Plans की तरफ जाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें :

Convertkit Review

10 fun facts about Taylor Swift’s childhood

1 In 6 Men Who Lack This Prostate Nutrient Risk Total Kidney Shutdown

DEFEATING PANDEMIC BRAIN

Dutt Anand Nayak
Dutt Anand Nayak
Articles: 18

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *